सब कुछ बंद, सब कुछ ठप; देश में ऐसा पहली बार जब किसी कर्फ्यू के लिए जनता खुद ही तैयार है

14 घंटे का जनता कर्फ्यू कहने को तो रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ, लेकिन देशभर से मिली तस्वीरों को देखकर लगा कि यह शनिवार से आहिस्ता-आहिस्ता चल रहा था। देश के तमाम राज्यों में लगभग लॉकडाउन है और सिवाय आवश्यक सेवाओं के सब कुछ बंद है। देश के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा है कि जनता ने खुद पर कर्फ्यू के लिए तैयारी की और उस पर अमल भी किया। 

ताजा तस्वीरों में जनता कर्फ्यू के दृश्य :



जनता कर्फ्यू के दौरान सुनसान नजर आया दिल्ली का राजपथ ।  फोटो - AIR



जनता कर्फ्यू के दौरान वाहन चालकों को फूल देकर उनसे घर पर रहने की अपील करते पुलिस कर्मी।  फोटो - ANI



आमतौर पर भीड-भाड़ वाला आनंद विहार रेलवे स्टेशन जनता कर्फ्यू के दौरान खाली नज़र आया।  फोटो - ANI



मेट्रो शेड में खड़ी ट्रेन। DMRC ने यह फोटो ट्वीट करके जनता कर्फ्यू का समर्थन किया है। 



पुरानी दिल्ली में सुनसान जामा मस्जिद। फोटो: ANI 



 मुम्बई के आइकोनिक मरीन ड्राइव पर शनिवार से ही सन्नाटा पसरा है  फोटो - AIR



 दादर रेलवे स्टेशन पर आज दूसरे दिनों के मुकाबले काफी कम भीड़ नज़र आई।  फोटो - ANI



देश की साइबर केपिटल बेंगलुरु के एक फ्लायओवर पर आज कोई ट्रैफिक नहीं दिखा। फोटो: सोशल मीडिया



बेंगलुरु में चार राज्यों को जोड़ने वाले होसुर रोड पर ऐसा सन्नाटा दिखा। फोटो



पुराने जयपुर शहर के आइकोनिक बड़ी चौपड़ - छोटी चौपड़ क्षेत्र सुनसान हुआ। फोटो:  ANI



पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की व्यस्त सड़कें ऐसे खाली नजर आई ।  फोटो - ANI



जनता कर्फ्यू के दौरान चेन्नई के एक अनाथ आश्रम में मास्क बांटते कुछ स्वयंसेवी। फोटो: ANI



चेन्नई में महानगर पालिका ने बैनर लगाकर लोगों को मरीना बीच बंद करने की सूचना दी है। फोटो - ANI



माता वैष्णोदेवी के बेस स्टेशन जम्मू-कटरा के बाजारों की रौनक खत्म। फोटो: सोशल मीडिया



 कश्मीर के डोडा में सड़कें खाली नज़र आईं।  पुलिस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। फोटो - ANI



देश के सबसे ऊपरी इलाके करगिल भी बेरौनक नजर आ रहा है। फोटो: AIR



पूर्वोत्तर में सिक्किम के एक व्यस्त चौराहे पर सिर्फ कुत्ते सोते नजर आए। फोटो : AIR



देश के सबसे बड़े जिले लद्दाख के लेह के सबसे व्यस्त चौराहे पर एक भी वाहन नजर नहीं आया। फोटो: AIR



अहमदाबाद के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले फ्लायओवर पर एक भी वाहन नहीं दिख रहा। फोटो: AIR



अहमदाबाद में जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में सैनिटाइजेशन मुहिम चलाई गई। फोटो : ANI



महात्मा गांधी के जन्मस्थान पोरबंदर शहर में भी आवाजाही बिल्कुल बंद है। फोटो: सोशल मीडिया



पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की गलियां लगभग खाली हैं।  फोटो - ANI



पीएम मोदी की अपील पर प्रयागराज में जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है, कर्फ्यू के दौरान खाली सड़कें। फोटो - ANI



 जनता कर्फ्यू के दौरान मेरठ की सड़कें खाली नज़र आई। ये कर्फ्यू आज रात 9 बजे तक रहेगा। फोटो - ANI



उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में भी जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल दिखाई दिया। फोटो: सोशल मीडिया



गोरखपुर के एक चौराहे पर ग्रीन सिग्नलइ तो है लेकिन आने-जाने वाला कोई नहीं। फोटो: सोशल मीडिया



रांची रेलवे स्टेशन जनता कर्फ्यू के दौरान खाली नजर आया। फोटो - ANI



लुधियाना में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कें खाली दिखीं। फोटो - ANI 



आंध्र प्रदेश के कारोबारी शहर गुंटूर में आज जिंदगी ठहर गई है। फोटो: सोशल मीडिया



कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनता कर्फ्यू की तस्वीरें हैदराबाद के हिमायत नगर से। फोटो: ANI